निजी कंपनी की कर्मी से सरेराह छेड़छाड़, शोर मचाने पर धमकी देकर भागा

लखनऊ में  गोमतीनगर के खरगापुर स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती से शोहदे ने सरेराह छेड़छाड की। युवती के शोर मचाने पर लोग जुटे तो धमकी देता हुआ आरोपी भाग निकला। पीड़िता ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को दबोचकर जेल भेज दिया।


 

 

प्रभारी निरीक्षक अमित दुबे के मुताबिक, विरामखंड इलाके में रहने वाली युवती (21) विधि की छात्रा है। वह खरगापुर स्थित एक निजी कंपनी में काम करती है। पीड़िता के मुताबिक, उसकी दोस्ती जुगौली के पवन पांडेय से थी। पवन की हरकतों से तंग आकर उसने दूरी बना ली।
 



छेड़छाड़ का आरोपी दबोचा



प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला



वह गुरुवार शाम कार्यालय से निकलकर घर जा रही थी। रास्ते में पवन ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। सुनसान जगह देखकर उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध पर उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा और मारपीट शुरू कर दी। युवती ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुटे।

हंगामा सुनकर कार्यालय के लोग भी बाहर आ गए। लोगों को आता देख पवन धमकी देकर भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। देर रात आरोपी पवन को दबोच लिया गया है। पवन पेशे से स्कूल वैन चालक है। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया है।

गोमती नगर पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है। इंस्पेक्टर अमित दुबे ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी पवन पांडेय को खरगापुर क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।