यूपी में शनिवार को तीन आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान को महानिदेशक अभिसूचना (इंटेलिजेंस) के पद पर तैनाती दी गई है। आईपीएस देवेंद्र को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी कॉडर लौटने पर ये जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा, कमल सक्सेना को पुलिस महानिदेशक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के पद पर तैनाती दी गई है। वह अभी तक पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के पद पर सेवाएं दे रहे थे।
आईपीएस विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक होमगार्ड के पद पर तैनात किया गया है। वह अभी तक पुलिस महानिदेशक/अपर महानिदेशक यातायात के पद पर तैनात थे।