अपने संसदीय क्षेत्र काशी वासियों से आज सीधे संवाद करेंगे पीएम मोदी, नमो ऐप पर मांगे सुझाव

वाराणसी. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से शाम पांच बजे संवाद करेंगे। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लोगों से 'नरेंद्र मोदी ऐप' के जरिए सुझाव भी मांगे हैं। 


देश में अब तक कोरोना से संक्रमण के साढ़े 598 मामले आ चुके हैं। जबकि, 11 की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 22 मार्च को देश की जनता से खुद पर कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया था। जिसका लोगों ने बखूबी पालन किया। अगले दिन से यूपी में 3 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया। लेकिन ऐसी तमाम तस्वीरें सामने आईं, जिसमें लोग लॉकडाउन का उलंघन करते हुए नजर आए। कमोबेश यही हालत देशभर में रहे। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने मंगलवार रात देशभर में लॉकडाउन (कर्फ्यू जैसे हालात) की घोषणा कर दी। इससे जो जहां था, वहीं थम गया।  


यूपी में कोरोना संक्रमण की ये स्थिति
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की बीमारी को आपदा घोषित कर दिया गया है। प्रदेश में अब तक संक्रमण के 38 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। कोरोना बीमारी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि, बीते 24 घंटे के भीतर 5 नए केस आए। हालांकि, राहत की बात ये है कि, 11 लोग इलाज के बीच ठीक भी हो चुके हैं। लेकिन इस बीमारी से यूपी के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा जैसे 11 शहर प्रभावित हैं। यहां संक्रमण के मामले सामने आए हैं।